खगडि़या, मई 8 -- पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर पंचायत सरकार भवन निर्माण में छह लाख किया गबन,एफआईआर गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण का मामला थाना में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखड अंतर्गत गोगरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराए बिना ही तत्कालीन पंचायत सचिव मो. जियाउल हक ने अवैध रुप से छह लाख 21 हजार 385 रुपए की राशि निकासी कर गबन कर लिया। गोग़री के पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने गोगरी थाना में आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।जिसमे कहा गया है कि पंचायत सरकार भवन का बिना निर्माण कराए ही अवैध ढंग से छह लाख 21 हजार 385 रूपये कि निकासी कर ली गई थी।पंचायत सचिव मो. जियाउल हक सेवानिवृत्त हो चुके है। मामले में गोगरी...