अररिया, अगस्त 20 -- बथनाहा, एक संवाददाता । बथनाहा पंचायत के फेना बेलाही में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अनुमंडल अधिकारी को दिए गए आवेदन के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। जांच दल ने भवन निर्माण कार्य का विभिन्न कोणों से निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री के सैंपल भी अपने साथ लिया। इस संबंध में जांच टीम की अधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच की जा रही है। निर्माण सामग्री की सैंपल लिया गया है जांच कर रिपोर्ट आगे की कार्रवाई हेतु अधिकारी को सौंपी जाएगी । जांच के दौरान बथनाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...