मोतिहारी, सितम्बर 12 -- पताही, निसं। पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के इनरवाबाड़ी गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल तथा अनियमितता से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से काम करवाया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन निर्माण में घटिया बालू, गिट्टी, सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मिट्टी युक्त बालू और सीमेंट की मात्रा काफ़ी कम दी जा रही है। साथ ही 8 एमएम छड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने संवेदक से उक्त पंचायत सरकार भवन के एस्टीमेट की मांग करने पर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मानकों के अनुरूप काम नहीं होगा तो ग्रामीण निर्माण कार्य को रोक दे...