मुंगेर, अप्रैल 21 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ददरीजाला पंचायत स्थित जाला गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण दिवाकर सिंह, सुमन कुमार, सोनू पासवान, राजेश कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है। योजना स्थल पर सूचना पट नहीं होने के कारण लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि कितनी राशि से तथा कितने समय में भवन का निर्माण कार्य पूरा होना है। ग्रामीणों ने कहा कि मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। कहीं सीमेंट ईंट तो कहीं खराब ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। मुखिया पिंटू मंडल ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में...