औरंगाबाद, जून 24 -- ओबरा प्रखंड के ब्लॉक परिसर में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर बीस सूत्री समिति के सदस्यों ने विरोध जताया है। उन्होंने इस निर्माण को अनावश्यक और नियमों के खिलाफ बताते हुए सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बीस सूत्री समिति अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन बिना किसी ठोस कारण के ब्लॉक परिसर में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिसर में पहले से ही सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। फिर भी, अधिकारियों द्वारा इस निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसी स्थान पर मनरेगा योजना के तहत छह लाख रुपये की लागत से एक तालाब बनाया गया था। यह तालाब जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाया गया था। अब उसी स्थान पर पंचायत सरकार भवन का न...