औरंगाबाद, जून 17 -- ओबरा प्रखंड परिसर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू होने से ग्रामीण नाराज हैं। वे भवन को प्रखंड परिसर के बजाय अन्य जगह बनाने की मांग कर रहे हैं। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन का निर्माण उस जमीन पर हो रहा है, जहां 10 साल पहले महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत छह लाख रुपये की लागत से तालाब बनाया गया था। पूर्व मुखिया पूनम देवी ने तालाब का सौंदर्यीकरण भी कराया था। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही जमीन पर दो योजनाओं का निर्माण गलत है। अतुल जायसवाल, संजय मालाकार, विनोद कुमार, अंबुज शर्मा, बिंदा सिंह और माले जिला सचिव विनोद सिंह ने कहा कि प्रखंड परिसर में भवन बनाने से लोगों को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने सरकार की तालाब संरक्षण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तालाब को भरकर भवन बनाना उचित नहीं है। बीपीआर...