सासाराम, अप्रैल 30 -- राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की राजनडीह पंचायत सरकार भवन निर्माण पंचायत मुख्यालय में कराने के लिए भूमि उपलब्धता से संबंधित आवेदन ग्रामीणों ने बुधवार को पुनः अंचलाधिकारी सीबू को सौंपा। ग्रामीण गौरीशंकर पासवान, राजेंद्र प्रसाद, सियाराम सिंह, फजलू अंसारी, लक्ष्मी प्रसाद, कन्हैया सिंह आदि ने बताया कि गांव स्थित सरकारी भूमि खाता संख्या 234 खेसरा 16 में छह एकड़ व खेसरा 16/1454 में एक एकड़ 10 डिसमिल है। भूमि की जांच कर रिपोर्ट सरकार को देने की गुहार लगाई। कहा कि पंचायत सरकार भवन राजनडीह गांव में बनाने को लेकर बिहार सरकार की पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। अंचल कर्मी सही तरीके से जांच कर रिपोर्ट सरकार को दें तो मामले का समाधान संभव है। अंचलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर मामले की पुनः जांच कराई जायेगी। अगर भूमि पं...