बांका, मार्च 2 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के पवई में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है।‌ इसका नजारा मेढियानाथ मेले में देखने को मिल रहा है। जहां अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के विरोध में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं साथ ही इसे लोगों में बांटा भी जा रहा है। मालूम हो कि पवई के पवोरनी स्थान में पंचायत सरकार भवन के निर्माण का विरोध पहले दिन से ही ग्रामीण कर रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक दबाव में ग्रामीणों के विरोध को दबा दिया गया तथा वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों को आशंका है कि क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री की सहमति से यहां पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य चल रहा है। पवई में कई जगहों पर भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार श्री जयंत राज कुशवाहा जी, पवोरनी देवी स्थल के साथ छे...