कटिहार, जून 21 -- कटिहार। कोढ़ा भटवारा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य बीते तीन माह से ठप रहने पर विकास आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारी की फटकार लगाई है। पंचायत सरकार भवन निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि बीते तीन माह से रखा सीमेंट एक्सपायर हो गया। भवन निर्माण के संवेदक की लापरवाही उजागर हो रहा है। भवन निर्माण की कुर्सी में लगा पिलर का छड़ जंग खा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण करना सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है। बहुत कठिनाई से सरकारी जमीन उपलब्ध करा कर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए दिया जा रहा है। मौके पर प्रखंड विका...