मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पंचायत सरकार भवनों की हस्तांतरण से संबंधित जांच रिपोर्ट नहीं देने पर चार प्रखंडों के बीपीआरओ (प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसमें सरैया, मड़वन, मुरौल और कटरा के बीपीआरओ शामिल हैं। बताया गया कि पिछले दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में सचिव ने कार्य की प्रगति पर असंतोष जताया था। इस आधार पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी बीपीआरओ के द्वारा विभागीय कार्यों के प्रति रुचि नहीं दिखाई जा रही है। यह कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है। जबकि पूर्व में भी कई बार इस संबंध में सभी को निर्देशित किया जा चुका है। इसके बाद भी भवनों के हस्तांतरण स...