बक्सर, मार्च 13 -- दिया निर्देश अनुमंडल कार्यालय में पंचायत सरकार भवन की जमीन को लेकर हुई बैठक डुमरांव के लाखनडिहरा और नुआंव में रास्ते का विवाद सुलझाने का निर्देश फोटो संख्या-10, कैप्सन- कुशलपुर स्थित पंचायत सरकार भवन। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन का मसला शीघ्र सुलझाने का आदेश दिया है। अनुमंडल के ब्रह्मपुर, डुमरांव और सिमरी प्रखंडों में जमीन तलाशने का कार्य पूरा करने का आदेश दिया है। ब्रह्मपुर प्रखंड के कैथी और दक्षिणी नैनीजोर पंचायत में अभी तक पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हुआ है। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने सीओ को जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने बताया कि...