खगडि़या, जुलाई 1 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य बोरने पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए एक जमीन को चिन्हित की गई, लेकिन उसी जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दंडाधिकारी के रूप में चौथम सीओ रवि राज सहित चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं बीपीआरओ प्रमथ मयंक मौजूद थे। बीपीआरओ ने बताया कि मध्य बोरने पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित किया गया था। लेकिन उसी जमीन पर एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके बाद सोमवार को जेसीबी लेकर पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...