मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुशहरी। छपरा मेघ पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर उच्च विद्यालय छपरा के सामने पुरब चिन्हित जमीन का एसडीओ, बीडीओ और सीओ ने जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीण विरोध करने लगे। उनका कहना था कि यह जमीन रामजानकी मठ की है। हालांकि, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला एवं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने लोगों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद टीम ने चिन्हित स्थल को उपयुक्त मानते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...