सहरसा, अप्रैल 24 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जमीन के अभाव में अभी भी कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण की योजना शुरू नहीं हो पा रही है। हालांकि पंचायती राज विभाग द्वारा जमीन की खोज की जा रही है। जानकारी अनुसार जिले के 135 पंचायतों में लगभग 31 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन क्रियाशील है। वहीं भवन निर्माण विभाग, एलईओ और ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 88 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं कई पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू होते ही जमीन विवाद संबंधित मामले कोर्ट में रहने से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। हालांकि पंचायत मुख्यालय में जमीन अभाव को लेकर नया पंचायत सरकार भवन निर्माण में नया नियम लागू कर दिया गया है। पहले पंचायत मुख्यालय में पंचायत भवन निर्माण किया जाना था। लेकिन पंचायत मुख्यलाय गांव में जमीन नहीं मिलने पर...