दरभंगा, दिसम्बर 13 -- मनीगाछी। दो करोड़ की लागत से प्रखंड क्षेत्र की उजान पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पर बीडीओ दुनिया लाल यादव ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने शुक्रवार को उजान पंचायत पहुंचे बीडीओ ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग को देख कर रोक लगाते हुए इसकी रिपोर्ट डीएम कार्यालय को अपने पत्रांक 2872 दिनांक 12 दिसंबर 25 द्वारा भेजते हुए इसकी प्रति भवन निर्माण विभाग के जे ई,कार्यपालक अभियंता, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को भी दी है। फ्लाई ऐश ईंट से बनने वाले इस भवन में प्रयोग में लाई जा रही सामग्रियों के साथ ही ईंट भी घटिया किस्म का प्रयोग किए जाने की सच्चाई बी डी ओ की स्थलीय जांच में सामने आई है। ज्ञात हो कि भवन निर्माण विभाग...