समस्तीपुर, फरवरी 8 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के बढ़ौना पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए प्रस्तावित ज़मीन पर शुक्रवार को निर्माण योजना (लेआउट) करने पहुंची प्रशासन की टीम को पर्चाधारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। सीओ एवं पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन व जेसीबी मशीन द्वारा निर्माण योजना (लेआउट) करने की खबर मिलते ही महादलित परिवार के लोगों ने कारी सदा के नेतृत्व में उक्त भूमि पर पहुंच कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। महादलित परिवार से जुड़े 10 परिवार के लोगों ने सीओ कुमार हर्ष द्वारा की जा रही उक्त कार्रवाई का विरोध करते हुए ले आउट नहीं होने दिया। इसी दौरान पंचायत सरकार भवन के निर्माण के पक्षधर लोगों ने विरोध कर रहे महादलित परिवार से उलझ गये। पीड़ित लोगों ने सीओ के इशारे पर मारपीट की घटना घटित होने का आरोप लगाते हुए प्रशासन विरोधी नारेबाजी शु...