मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। अब नवनिर्मित पंचायत भवनों के परिसर में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खुलेगा। पंचायती राज विभाग की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गई है। प्रथम चरण में राज्य के विभिन्न जिलों में 1069 पंचायतों का इसके लिए चयन किया गया है। विभाग की ओर से इस बाबत सभी जिलों को अवगत करा दिया गया है। बताया गया कि प्रत्येक पार्लर खोलने पर 2 लाख 55 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें सभी दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होंगे। पार्लर निर्माण और आवंटन से संबंधित कार्य तिमुल के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 27 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है। इसके अलावा सामान्य और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायत भवन बनाने के लिए कुल 27 अरब 57 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का आवंटन जिलों को किया गया है। सामान्य क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत भवन बनाने ...