पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया। जिला में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में सुपौली पंचायत के अंतर्गत निर्मित हो रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति का आकलन किया गया तथा निर्धारित समयसीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बनमनखी प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए पीएआई पोर्टल पर पीएआई 2.0 की एंट्री शत-प्रतिशत पूरी कर ली गई है। यह उपलब्धि पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीणों के लिए शासन की योजनाओं का लाभ लेने का प्रमुख केंद्र होंगे और इनके पूर्ण होने से पंचायत स्तर पर...