पटना, मई 29 -- बिहार में ग्रामीण विकास को गति देने के लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से राज्य भर में पहले चरण में 2165 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इन भवनों का निर्माण कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। गुरुवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि पंचायत सरकार भवनों का निर्मित क्षेत्रफल सामान्य क्षेत्रों में 7202 वर्गफीट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 9538 वर्गफीट निर्धारित है। विभाग का लक्ष्य जून तक भवनों का निर्माण कार्य पूरा करना है ताकि ग्रामीण जनता को इसका लाभ जल्द-से-जल्द मिल सके। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित समीक्षा, स्थल निरीक्षण और विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही पर संबंधित अभियंताओं और एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की ...