पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा साभागार में किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विभागीय महत्वपूर्ण प्राप्त पत्रों के निष्पादन तथा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन प्रगति की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पूर्णिया एयरपोर्ट से संबंधित मामले की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षोपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग‌ से जो पत्र प्राप्त हुआ है, उसका त्वरित निष्पादन करें। पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो पंचायत सरकार भवन पूर्ण हो गया है। उस पंचायत स...