सीवान, जनवरी 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय सभी तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। डीएम ने कहा कि सभी तकनीकी पदाधिकारी अपने विभागीय उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ताकि योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हो सके। विभागीय समीक्षा के दौरान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने भवन प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-1 व 2 को प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पंचायत सरकार भवन व सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। बिहार राज्य शिक्षा आधारभूत संरचना के कार्यपालक अभियंता को सभी अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने व सभ...