गया, जून 2 -- पंचायत सरकार बनाने वाले ठेकेदार से नक्सली संगठन ने मांगी लेवी भाकपा माओवादी ने मजदूरों की पिटाई कर मोबाइल छीना गुरुआ के नदौरा पंचायत के महादेव स्थान में बन रहा पंचायत सरकार भवन ठेकेदार ने दिया गुरुआ थाना में लिखित आवेदन रविवार की रात काम में लगे मजदूरों और मुंशी को काम बंद करने की धमकी गुरुआ,एक संवाददाता गुरुआ में पंचायत सरकार भवन बनाने वाले ठेकेदार से काम कराने के एवज में पांच फीसदी की लेवी मांगी गई है। इस बाबत गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बताया गया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने लेवी को लेकर रविवार की रात नदौरा पंचायत के महादेवस्थान गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगा दिया। रविवार रात हथियार से लैश नक्सली पहुंचे। निर्माण में काम करने वाले मजदूर और मुंशी के साथ मारपीट की। मुंशी का मोबाइल ...