दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को सभी सीओ और राजस्व अधिकारियों के साथ पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसमें निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं एवं लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि कुल 34 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां सामने आ रही हैं। डीएम ने सभी सीओ को विशेष अभियान चलाकर लंबित पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिन स्थलों पर पंचायत सरकार भवन निर्माण में बाधा है उसको डीडीसी को जांच करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी सीओ को निर्दे...