मधुबनी, सितम्बर 1 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड की रैयाम पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निलेश कुमार सोना को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने का प्रयास किया गया। घायल अवस्था में अनुमंडल में अस्पताल में इलाज के बाद थाने में आवेदन दिया। अपने आवेदन में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीपुर गांव निवासी निलेश ने बताया कि वह गोपाल नारायण उच्च विद्यालय कोठिया में खेल मैदान बना रहे हैं। इस मैदान के निर्माण कार्य को देखने के लिए जा रहे थे। तभी भैरव स्थान चौक पर घात लगाकर बैठे हुए कुछ लोगों ने उन्हें अचानक रोका और कहा कि तुम वहां मैदान बनाते हो। ख़र्चापानी नही देते है। हम लोगों को 2 लाख रंगदारी का दो। जब विरोध किये तो वे लोग मारपीट करने लगे। हाथ में देसी कट्टा से प्रहार किया। गर्दन में गमछा लगाकर मारने का भी प्रयास किया। हल्...