गढ़वा, अप्रैल 15 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत एक महिला ने भवनाथपुर उतरी के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेता चंदन ठाकुर के विरुद्ध जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने व छेड़छाड़ का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस केस दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि वह 9 अप्रैल को अपने घर पर काम करा कर लौट रही थी। उसी दौरान सब्जी बाजार चंदन ठाकुर मिल गया। उसका हाथ पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगा। जब उसने शोर मचाया तो छोड़कर भाग गया। उधर पंसस चंदन ठाकुर ने भी संगीता देवी के पति बबन पासवान पर मारपीट करते हुए गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने संबंधी आवेदन दिया है। मामले में थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...