जमुई, दिसम्बर 28 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड और कनकनी के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर सुबह और शाम के समय लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।जरूरी कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ठंड का सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले लोगों पर पड़ रहा है। ठिठुरन के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।ऐसे में प्रखंड के गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय द्वारा जनप्रतिनिधियों को कंबलों की आपूर्ति कराई गई है। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायतों में कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया है।इसी क्त्रम में शनिवार को...