बिहारशरीफ, मई 8 -- एसपी को आवेदन देकर लगायी कार्रवाई की गुहार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंडी प्रखंड की महकार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उन्होंने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। धमकी देने का आरोप दो जनप्रतिनिधियों पर लगाया गया है। आवेदन के अनुसार 4 मई की सुबह दोनों आरोपित माधोपुर गांव में उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर पत्नी बाहर निकली तो उन्हें भी धमकी दी गयी। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। आरोपित कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। आरोपितों ने शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...