पटना, जून 24 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के गोबार धर्मपुर गांव में अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य श्याम नंदन महतो के पुत्र रंजन कुमार को गोली मार दी। घटना रविवार रात की है। युवक को पेट में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना का कारण विक्षिप्त को समोसा खिलाने के दौरान चिढ़ाने को दो गुटों में विवाद बताया जाता है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को रंजन गांव के नीरज कुमार की दुकान के पास समोसा लेकर एक विक्षिप्त को खिला रहा था। इसी दौरान गांव के रोशन केवट और मुकेश उसे चिढ़ाने लगे। जिस कारण रंजन का उनसे विवाद हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने मामले को शांत कर दिया। इसके बाद रोशनअपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर श्याम नंदन महतो के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान ...