कटिहार, जून 25 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड के प्रमुख कक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने किया। बैठक में मौजूद पंचायत के समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत में विकास योजना पर चर्चा करते हुए कई योजनाओं को प्रस्ताव में लिया गया। साथ ही समुचित प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इस पर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही पंचायत समिति की बैठक निर्धारित तिथि पर हो इस पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष में योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर सूचीबद्ध किया। इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई...