गिरडीह, मई 15 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हंगामेदार रही। प्रखण्ड प्रमुख की अध्यक्षता में सदस्यों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बैठक में बराकर नदी से अवैध बालू उठाव के मामले में भी सवाल किए गए। इस दौरान मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभाग की समीक्षा के बाद कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी गई। बैठक में गत बैठक की भी समीक्षा की गई। पंचायत समिति की मासिक बैठक में सदस्यों ने एक के बाद एक सवाल उठाए गए। सदस्यों ने विभागीय लापरवाही पर पदाधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई तथा कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी गई। पालगंज के पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी ने बराकर नदी से अवैध तरीके से रोज सैकड़ों ट्रैक्टर बालू ढुलाई पर सवा...