कटिहार, दिसम्बर 23 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में छठे वित्त आयोग योजना, 15वीं वित्त आयोग योजना, जी राम जी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सहित स्वास्थ्य, बिजली व अन्य विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बैठक में बघौरा पंचायत के मुखिया ललन विश्वास, मुखिया प्रतिनिधि आलमपुर इंजीनियर मोहम्मद इजहार आलम पूर्व मुखिया अब्दुल गफ्फार पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हलीम राकेश कुमार इमरान अंसारी आदि लोगों ने राशन कार्ड के निर्गत करने में हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। जबकि बिजली विभाग के अधिकारियों से कनेक्शन के लिए आवेदन के तुरंत बाद गांव...