गया, फरवरी 25 -- बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की कार्रवाई पिछली बैठक की संपुष्टि से शुरू हुई। बैठक से कई महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी के न आने पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। सदस्यों का कहना था की बैठक से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विद्युत और पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता, श्रम पदाधिकारी, प्रोग्राम अधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित नहीं हैं। इतने महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं आए। ऐसे में संबंधित विभागों से जुड़े मामलों का जवाब कौन देगा। बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने की बातें तय की गई। सदस्यों का कहना था कि अफीम की खेती करने मामले में कई निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों की जवाबदे...