नवादा, फरवरी 22 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीना राय व संचालन बीडीओ सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने किया। बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों एवं अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर की गई। इसके बाद गत बैठक की सम्पुष्टि की गई। वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न योजनाओं को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव लाया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने एक स्वर से योजनाओं के अंतिम चयन के लिए प्रखंड प्रमुख को अधिकृत कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न मदों से लगभग 85 लाख रूपए की योजनाओं का चयन किया गया है। योजनाओं के चयन व अनुमोदन के बाद प्रखण्ड प्रमुख के निर्देश पर विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में सबसे पहले ब...