नवादा, जनवरी 21 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में 2026- 27 के लिए 1 करोड़ 14 की योजनाएं पारित की गई। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से जवाब- तलब किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों का मुद्दा छाया रहा। बैठक में पीएचईडी विभाग पर जमकर चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि पूरे प्रखंड में कई जगह नल- जल योजना में खराबी है। कहा गया कि मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है, पर इससे केवल खानापूर्ति कर दी जाती है। विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। भवनहीन विद्यालयों एवं जिन विद्यालयों में भवन की कमी है, वहां भवन निर्माण पर जोर दिया गया। कई प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग उठी। बैठ...