दुमका, दिसम्बर 17 -- जामा, प्रतिनिधि।प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। इसके उपरांत सभी विभाग की बारी-बारी से समीक्षा किया गया। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 56 लाभुकों का कन्या दान योजना के तहत चयन किया गया। कृषि विभाग के द्वारा रबी फसल हेतु बीज वितरण कलस्टर बनाकर किया जा रहा है। वहीं मोंथा चक्रवात से क्षति हुई फसल के लिए किसानों द्वारा आवेदनों को जल्द से जल्द जमा करने की बात कहीं गई। बताया कि पूर्व में प्राप्त हुई आवेदन को जिला कार्यालय भेजा गया है। बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि डहर एप्लिकेशन के माध्यम से शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर बच्...