लखीसराय, फरवरी 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख के बीच हुए उत्पन्न विवाद के बाद गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक में हंगामा के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया है। पंचायत समिति की बैठक के दौरान कार्यवाही पुस्तिका ही गायब कर दिया। प्रमुख पूनम कुमारी ने कहा कि कार्यवाही पुस्तिका उप प्रमुख द्वारा गायब करवाया गया है। जबकि उप प्रमुख मणिकांत ने कहा कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुराना पंजी के रहते हुए बैठक में पुराना पंजी के बदले नया पंजी कार्रवाई के लिए लाया गया जिससे कि योजनाओं को लेकर पारदर्शिता नहीं प्रतीत होता है। जिसको लेकर कई पंचायत समिति खिन्न है। बैठक में कुल 13 पंचायत समिति सदस्य भाग लेने के लिए पहुंचे थे। बैठक में गायब पंजी को लेकर हंगामा होने लगा तो तत्काल बैठक को स्थगित कर दिया गय...