गोड्डा, दिसम्बर 31 -- बोआरीजोर, प्रतिनिधि। बोआरीजोर प्रखंड सभागार में मंगलवार प्रखंड प्रमुख जसिंता हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह मौजूद रहे। जिसमें कहा गया कि पिछले दिनों सभी रोजगार सेवक का एक पंचायत से दूसरे पंचायत में ट्रांसफर हो जाने के बावजूद भी अब तक कोई रोजगार सेवक अब तक प्रभार नहीं लिए हैं, जिस पर 2 जनवरी तक पदभार आदान-प्रदान के लिए कहा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमएफटी मद से ड्राइवर सहित एंबुलेंस की मांग की गई। अस्पताल में करीब आठवां पूर्व एक्स-रे मशीन आ जाने के बावजूद भी अब तक इंस्टॉल नहीं होने के कारण मरीज को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द एक्स-रे मशीन इंस्टॉल करने की मांग की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब...