पूर्णिया, जनवरी 30 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक में अंचल सहित अन्य कई विभागों के कार्यों को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कसबा प्रखंड प्रमुख बीबी तरन्नमुम जहां ने किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार, पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार, आरओ हाफिजुल रहमान उपस्थित थे। इस दौरान सर्व प्रथम अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला काफी जोरदार ढंग से उठाया गया। कसबा के अंचलाधिकारी रीता कुमारी के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके स्थानान्तरण की मांग पंचायत समिति के सदस्यों ने की। सदस्यों नेआरोप लगाया कि कसबा अंचल में आम लोगों का कार्य बिना चढावा के नहीं होता है। इस पर अंकुश लगाते हुए सीओ को हटाने की मांग की। वहीं मनरेगा पर चर्चा करते हुए समिति स...