बेगुसराय, सितम्बर 9 -- वीरपुर, निज संवाददाता। पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख अस्मिता कुमारी ने की। बैठक में सदस्यों ने अपने -अपने क्षेत्र की जन समस्याएं रखीं। गेनहरपुर के मुखिया अशोक पासवान पंचायत में कार्यरत आवास सहायक से असंतुष्ट दिखे और उन्हें हटाने की मांग की। पर्रा,वीरपुर पश्चिम और भवानन्दपुर के मुखिया ने अपने पंचायत में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय गाछी टोल वीरपुर,प्राथमिक विद्यालय भवानंदपुर पुनर्वास व प्राथमिक विद्यालय सरौंजा दसईतर में आने-जाने का रास्ता नहीं होने का मुद्दा उठाया। कहा कि रास्ता नहीं रहने से बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई होती है। इन स्कूलों में चहारदीवारी निर्माण का भी प्रस्ताव दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि वीरपुर पूर्वी,पर्र...