गिरडीह, सितम्बर 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख अनुपम देवी की अगुवाई में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न प्रकार की संचालित विकास योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए सर्वे के दौरान पंचायत सचिव के द्वारा गरीब परिवारों से राशि वसूली किए जाने के मामले में पंचायत समिति सदस्य व मुखिया आमने सामने हो गए। बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने कहा कि सर्वे के नाम पर निर्धन परिवार से राशि वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाडीह पंचायत के मुखिया बाबुमनी सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल से पहुंचाने में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया। जलमीनार ...