बांका, अप्रैल 30 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी ने किया। जिसमें आंगनबाड़ी, शिक्षा, स्वस्थ्य, बिजली, पेयजल, पेंशन, जीविका सहित अन्य विंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे अधिक बीपीएल को मिलने वाली कबीर अंत्येष्ठि पर सदन गर्म हो गया। मुखिया समन्वय समिति के अध्यक्ष पकरिया मुखिया डाक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वर्षो से कबीर अंत्येष्टि की राशि नहीं मिला है। जिससे गरीबों के सामने मुखिया को कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। भतरशिला पंचायत के मुखिया डाक्टर विनय प्रसाद ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन की राशि नहीं मिलने से जनता का जनप्रतिनिधियों एवं ...