कोडरमा, अप्रैल 22 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख अंजू देवी के अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य, उप प्रमुख, प्रखंड क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों के मुखिया समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विवेक कुमार के द्वारा पूर्व बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। इसके पश्चात सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति पर जानकारी ली गई। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य, पेयजल एवं बिजली विभाग को विशेष रूप से सक्रिय रहने और आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस , जरूरी दवाइयों व प्राथमिक उपचार की उपलब्धता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। प...