कटिहार, दिसम्बर 25 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून ने की। मौके पर उप प्रमुख नयन मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, बीपीआरओ फरीद अहमद सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।बैठक में प्रखंड क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने आरटीपीएस सेवाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र बिना रिश्वत लिए नहीं बनाया जाता है। इसके साथ ही राजस्व कर्मचारियों के साथ दो-तीन दलालों के रहने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। जिसके कारण मोटेशन सहित जमीन से संबंधित अन्य कामों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कटाव से व...