जमुई, जुलाई 18 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रुबेन कुमार सिंह ने किया जबकि मंच संचालन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पाल ने किया। बैठक में बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ, कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी सहित कई विभाग के अधिकारी ने भाग लिया। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों व सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। बैठक में सदस्यों ने सबसे पहले बीडीओ से सभी पंचायत में हाई मास्क लाईट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही पीएचईडी विभाग द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना की स्थिति से पदाधिकारियों को अवगत कराया तथा कहा कि किसी भी वार्ड में नल जल की स्थिति अच्छी नहीं है। कहीं पा...