बक्सर, दिसम्बर 8 -- पेज चार के लिए ------ गहमागहमी सिमरी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को पंचायत समिति की हुई बैठक बैठक में प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के बीडीसी सदस्य जुटे फोटो संख्या- 11, कैप्सन- सोमवार को सिमरी प्रखंड सभागार में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि। सिमरी, एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। लंबे अंतराल के बाद हुई बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के बीडीसी सदस्य जुटे हुए थे, जिससे काफी गहमा-गहमी का माहौल कायम था। सभी सदस्यों की निगाहें लंबे समय से ठप पड़े विकास कार्यों पर टिकी हुई थी। प्रखंड प्रमुख का पद रिक्त होने से विकास कार्यों पर एक तरह से ग्रहण लग गया था। सदस्यों को एक बार फिर विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद दिख रही थी। क्यों...