जहानाबाद, सितम्बर 23 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया उपस्थित थे। बैठक में पूर्व के योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। नए कार्यों एवं योजनाओं को प्रोसिडिंग में अंकित किया गया। पंचायती राज की योजनाओं सहित षष्ठम वित की योजनाओं पर चर्चा हुई। पंचायत सरकार भवन के निर्माण, आवास योजना, पीसीसी, नाली निर्माण की योजनाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में सभी विकास योजनाएं बेहतर ढंग से संचालित हो रह...