गढ़वा, नवम्बर 5 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने पिछले दिनों पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में क्षेत्र की समस्या को लेकर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को अवगत कराया था। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय को स्वच्छ, सुंदरीकरण, सुरक्षा सहित बेरोजगारी कम करने, रोजगार के अवसर सृजन करने जैसी मांगें रखी थी। डॉक्टर लालमोहन बताया कि छह माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी से मिलकर भी शिकायत की। उसपर विधायक ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को पत्राचार कर पारित प्रस्ताव पर अविलंब क्रियान्वयन कराने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा है कि सभी प्रस्ताव जनहित में लाए गए हैं। उसपर विभाग को पहल कर कार्य करना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखंड परिसर में सार्वजनिक शौचालय का निर्...