रांची, जुलाई 8 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख लीलमनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड की सभी नौ पंचायत के 11 पंचायत समिति सदस्य, बीडीओ और पंचायत सचिव मौजूद थे। प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं में पारदर्शिता लाने की बात कही गई। इस दौरान सभी पंचायतों में नई योजनाओं के चयन करने की सहमति बनी। मौके पर उप प्रमुख उमेश महतो, बीडीओ अशोक कुमार, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...