चतरा, जून 6 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव ने किया। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ कई प्रस्ताव पारित किए गए। पारित किए गए मुख्य प्रस्ताव में प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे पर स्पीड ब्रेकर के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। जबकि प्रखंड के सभी पंचायत में मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हैंडपंप को दुरुस्त करने का भी प्रस्ताव लिया गया। बाल विकास परियोजना को सावित्रीबाई फुले योजना व कन्यादान योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जबकि प्रखंड में संचालित मनरेगा,15 वीं वित,अबूआ व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा किया गया। आवास लाभुकों को दूसरी व तीसरी किस्त की राशि भुगतान करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बीडी...