सीवान, फरवरी 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख शान्ति देवी किया। बैठक में सभी बीडीसी सदस्य और प्रखंड के 20 पंचायतों के मुखिया व संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में ही दरौली पंचायत के बीडीसी सदस्य और मुखिया ने विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि मलपुरवा गांव में काफी दिनों से पोल जर्जर है। जिसकी कई बार सूचना और लिखित शिकायत करने के बाद भी उसे नहीं बदला जा रहा है। उनका आरोप था कि पोल नहीं होने चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुखिया अजीत यादव ने बिजली कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि टड़वा परसिया गांव में बिजली पोल नहीं होने के चलते करीब 10 घरों में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है। जबकि, बैठक में प्रमुख शांति देवी ने डुमराहर में स...